सचिन पाण्डेय
उन्नाव। सफीपुर क्षेत्र के ग्राम सादाबाद कोटेदार की मनमानी के चलते घटतौली कार्ड धारकों के साथ की जा रही है कोटेदार के लगा कांटा पर तौल की जाती और बंगल में लगा कांटे पर तौल की जाती है तो इसमें लगभग पांच किलोग्राम का अंतर आता है।
क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सादाबाद कोटेदार दबंगई के चलते कार्डधारकों के साथ खुलेआम धूल झोंक कर जमकर घट तौली की जाती है।बीते रविवार को वितरण चल रहा था कार्ड धारक को 35 किलो 600ग्राम तौल करके दिया गया उसके बाद बगल में लगे कांटे पर वहीं राशन की तौल कराई गयी तो उसमें 31 किलों 600 ग्राम निकला तथा दूसरे कार्ड धारक को तौल करके कोटेदार ने दिया 21 किलो यही राशन बगल में तौल कराई गयी तो 18 किलोग्राम निकला इस तरह से दबंग कोटेदार द्वारा लगातार घटतौली की जा रही है।