दानघाटी मंदिर गोवर्धन पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उनकी पत्नी के सामने उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक महिला नौकरी के लिए रोने लगी। उपमुख्यमंत्री ने उसकी बात को गंभीरता से सुनते हुए नौकरी के लिए आश्वस्त किया।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ दानघाटी मंदिर गोवर्धन में दर्शन के लिए पहुंचे थे। डिप्टी सीएम की सुरक्षा को लेकर कड़ा पहरा था। इस बीच एक महिला अचानक ही उनके सामने आ गई। महिला कुछ कहना चाहती थी, जिसे उपमुख्यमंत्री ने अनदेखा नहीं किया, बल्कि उसकी बात को रुककर सुना।
महिला रोने लगी। महिला ने कहा ‘मैं मथुरा की रहने वाली हूं। पढ़ी-लिखी एमए-बीएड हूं, नौकरी के लिए लखनऊ मुख्यमंत्री आवास एवं अधिकारियों के चक्कर काट कर थक चुकी हूं, नौकरी नहीं मिली।’ उपमुख्यमंत्री ने महिला की बात सुनी और नौकरी के लिए आश्वस्त करते हुए पत्नी नम्रता पाठक ने अपना मोबाइल नंबर देकर कहा, कोई परेशानी हो तो फोन कर अवगत कराना।