मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि प्रदेश में ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के सफल क्रियान्वयन से कोविड महामारी पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को पूरी तरह प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में आहूत टीम-9 की बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में अधिक केस मिल रहे हैं, वहां सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य रूप से फेस मास्क लगाये जाने की व्यवस्था का प्रभावी अनुपालन कराया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछले 48 घंटे में जनपद गौतमबुद्ध नगर में 124, गाजियाबाद में 41, लखनऊ में 23, आगरा में 20 कोविड संक्रमण के नए मामले मिले हैं। जनपद हमीरपुर एवं ललितपुर में दहाई अंक में कोविड संक्रमण से नए केस की पुष्टि हुई है। उन्होंने कोविड संक्रमित लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री का आकलन कराने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि पिछले 48 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 305 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 771 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1567 है। इसमें 1487 लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। अब तक राज्य में 11 करोड़ 21 लाख 36 हजार 134 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।
बैठक में यह जानकारी भी दी गयी कि राज्य में गत दिवस तक 31 करोड़ 76 लाख 82 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 13 करोड़ 20 लाख 67 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। इस प्रकार 89.58 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 15 करोड़ 30 लाख 41 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है।