सचिन पाण्डेय
उन्नाव।गंगाघाट कोतवाली के अंतर्गत बिंदानगर,बालू घाट,पश्चिमी चौकी क्षेत्रों में लग रही रोजाना हजारों लाखों की बुक चल रहा खुलेआम जूए का काला कारोबार
जब कभी पुलिस जुआ या जुआरियों को पकड़ती है तब तब कोई न कोई रसूक दार जुआरियों की पैरवी लेकर थाना या चौकी में चला जाता है।
सूत्रो के अनुसार पोनी रोड बिंदानगर क्षेत्र के सरोजा लॉन के पीछे रोजाना खेला जाता है जुआ लगती है बुक क्षेत्रीय लोग होते है रोज परेशान
पुलिस को सारी जानकारी होने के बावजूद भी कार्यवाही रही शून्य
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में लूट और चोरी को बढ़ावा देने का मुख्य कारण बना नगर व ग्रामीण क्षेत्रों का जुआ सट्टा और बुक
क्या प्रशासन में कोई अधिकारी ऐसा नहीं है जो बिना किसी दबाव के इन बुक माफियाओं और जुआरियों पर कड़ी कार्यवाही कर सके।