उन्नाव/पुरवा।खेल-खेल में साथियों संग तालाब में नहाने के दौरान एक छात्र गहराई में चला गया। इससे उसकी डूबकर मौत हो गई। पुरवा कोतवाली के गांव मेदपुर निवासी रामप्रकाश रैदास का 17 वर्षीय बेटा अनूप गांव में रहने वाले दोस्तों के साथ मवेशी चराने गया था। गांव से करीब एक किमी दूर बेहुनी तालाब में सभी नहाने लगे। अनूप तालाब की बीच गहराई में चला गया। जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे निकाला और सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी सुरेश सिंह, नायब तहसीलदार शिवदर्शन सिंह, लेखपाल आसू श्रीवास्तव पहुंचे और जांच की। नायब तहसीलदार ने बताया कि दैवीय आपदा के तहत मृतक के परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Related Articles
Check Also
Close