मध्य प्रदेश विधानसभा में कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष से इस्तीफा दिया उनके स्थान पर डॉ. गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है
नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद डॉ. गोविंद सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार की गलत नीतियों का विरोध करता रहूंगा मैं पहले भी विधायक था। अब भी विधायक रहूंगा। मैं विपक्ष की भूमिका निभाता था और निभाता रहूंगा। । आगे उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया है उन्होंने मुझे अपनी जिम्मेदारी में सहयोगी बनाया है। ,उनके मार्गदर्शन में मैं विपक्ष की भूमिका निभाता रहूंगा । मैं उनका शुक्रगुजार हूं। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद कोई सुरखाब के पर नहीं लग गए हैं बताया जा रहा है कि अगले साल मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने यह बदलाव किए हैं।