सचिन पाण्डेय
उन्नाव। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा कंपनी के काउंटर से रुपये निकालकर भाग जाने वाले कर्मचारी को 2 लाख रुपए बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। आप को बता दे कि 2 मार्च 2023 को आशीष सिंह पुत्र हरिनाम सिंह निवासी हेमा ट्रेडर्स आजाद मार्ग शुक्लागंज उन्नाव द्वारा थाना गंगाघाट पर तहरीर दी गई कि उसकी कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारी सभाजीत तिवारी पुत्र विजय कुमार निवासी बहलोलपुर थाना कुडवार जिला सुल्तानपुर के रहे वाले ने समय सुबह करीब 5:30 बजे सुबह कम्पनी के काउन्टर मे बिक्री के रखें हुए 10 लाख 96 हज़ार 225 रुपये निकाल कर गायब हो गया है तथा अमानत मे खयानत किया है CCTV फुटेज मे सारी बाते निकलकर सामने आयी है उस समय कम्पनी मे लगभग 7 लोग आफिस व गोदाम मे काम कर रहे थे। इस सूचना पर थाना गंगाघाट पर मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू की तथा रविवार को को उप निरीक्षक रविशंकर मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा अभियुक्त सभाजीत तिवारी पुत्र विजय कुमार तिवारी निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना कुडवार जिला सुल्तानपुर के पास से 2 लाख नकद बरामद कर सहजनी मोड़ के पास स्थित मिठाई की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया हैं।